-
Lalu Prasad Yadav Daughter Ragini Yadav: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (Rabri Devi) की 9 संतानों में 7 बेटियां हैं। बेटियों में सबसे बड़ी हैं मीसा भारती (Misa Bharti) और सबसे छोटी हैं राजलक्ष्मी यादव (Rajlakshmi Yadav)। राजलक्ष्मी यादव की शादी यूपी में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में हुई है। राजलक्ष्मी यादव की बड़ी बहन रागिनी की शादी भी यूपी के राजनीतिक परिवार में हुई है।आइए जानें रागिनी यादव से जुड़ी कुछ बातें:
-
रागिनी यादव लालू प्रसाद की चौथी बेटी हैं। लालू की सातों बेटियों में रागिनी सबसे कम एजुकेटेड हैं। रागिनी यादव ने बीआईटी मेसरा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई में दाखिला लिया था। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-know-all-about-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-sisters-and-their-husbands/1684072/">MBBS ग्रैजुएट हैं राजलक्ष्मी यादव की दो बहनें, जानिए कौन हैं लालू की डॉक्टर बेटियों के पति</a>
इंजीनियरिंग करने के दौरान वह काफी चर्चा में आ गई थीं। दरअसल 2006 में वह दशम फॉल में अपने कॉलेज के दोस्त के साथ घूमने गई थीं। इस दौरान हादसा हो गया था और दोस्त अभिषेक मिश्रा की डूबने से मौत हो गई थी। -
इस हादसे के बाद रागिनी यादव ने बीटेक का कोर्स बीच में छोड़ा और पटना लौट आईं। कुछ समय बाद वह LIC की एजेंट बन गईं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-raj-lakshmi-yadav-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-share-excelent-bonding-with-her-mil-dimple-yadav-and-akhilesh-yadav/1657595/">मुलायम सिंह के घर ब्याही हैं लालू की बेटी राजलक्ष्मी, सास डिंपल यादव संग है शानदार बॉन्डिंग</a>
-
रागिनी ने पटना के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एलआईसी ऑफिस को ज्वाइन किया था। लालू की बेटी यहां एलआईसी एजेंट थी। बताया जाता कि रागिनी ऑफिस ज्वाइन करने के कुछ दिनों में ही 15 करोड़ रुपए का बीमा करवा दिया था। जिससे रागिनी यादव को डेढ़ करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।
-
साल 2012 में रागिनी यादव की शादी यूपी में राहुल यादव से हुई। राहुल यादव समाजवादी पार्टी के नेता हैं और गाजियाबाद में रहते हैं।
-
राहुल यादव साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं पाए। चुनाव आयोग को दिये हलफनामे के मुताबकि रागिनी यादव के पति राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-tejashwi-yadav-father-named-his-daughter-hema-yadav-in-dharmednra-wife-hema-malini-love/1636567/">हेमा मालिनी के प्यार में लालू ने रखा था बेटी का नाम, जानिए कौन हैं राजलक्ष्मी यादव की ये बहन</a>
-
राहुल यादव गाजियाबाद में ही बड़ा सा रेस्त्रां भी चलाते हैं। राहुल के बिजनेस में रागिनी भी हाथ बंटाती हैं।
-
All Photos: Social Media
